गर्मियों में त्वचा का ख्याल कैसे रखें
गर्मियों में त्वचा का ख्याल कैसे रखें गर्मियों में अपनी त्वचा का ख्याल रखना भी उतना ही आवश्यक है जितना सर्दियों में गर्मियों की कड़कती धुप में त्वचा का खराब होने का खतरा होता है गर्मियों के मौसम ने तेज़ धुप में बहार घूमने से सूरज की Ultravoiylet किरणों से tening और सनबर्न की समस्या होती है और धुप क कारण स्किन में नमी हो जाती है और त्वचा रूखी हो जाती है जिसके कारण रंग काला दिखाई देने लगता है और पॉलुशन के कारण मुँह पर कील मुहासे भी आने लगते है गर्मियों में त्वचा की देखभाल 1. स्किन को धुप की किरणों से बचने के लिए चन्दन के तेल का इस्तमाल किया जा सकता है यह काफी ठंडा होता है जो त्वचा को गर्मी से बचाता है इसका तेल सनबर्न का काम करता है इसलिए धुप में निकलने से पहले चेहरे पर इसे लगाकर निकले 2. गुलाब जल चेहरे की थकावट दूर करता है इसको आईस-ट्रे में जमाकर क्यूब्स बना ले इससे चेहरा और आँखे तरोताजा होती है और पिंपल्स की समस्या भी दूर होती है 3. चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए ऐसे फेस वाश से अच्छे से धो ले फिर थोड़ी सी चीनी और नमक को चेहरे पर लग...