गर्मियों में त्वचा का ख्याल कैसे रखें


गर्मियों में त्वचा का ख्याल कैसे रखें 
गर्मियों में अपनी त्वचा का ख्याल रखना भी उतना ही आवश्यक है जितना सर्दियों में गर्मियों की कड़कती धुप में त्वचा का खराब होने का खतरा होता है गर्मियों के मौसम ने तेज़ धुप में बहार घूमने से सूरज की  Ultravoiylet किरणों से tening  और सनबर्न की समस्या होती है और धुप क कारण स्किन में नमी हो जाती है और त्वचा रूखी हो जाती है जिसके कारण रंग काला दिखाई देने लगता है और पॉलुशन के कारण मुँह पर कील मुहासे भी आने लगते है 
गर्मियों में त्वचा की देखभाल 

1. स्किन को धुप की किरणों से बचने के लिए चन्दन के तेल का इस्तमाल किया जा सकता है यह काफी ठंडा होता है जो त्वचा को गर्मी से बचाता है इसका तेल सनबर्न का काम करता है इसलिए धुप में निकलने से पहले चेहरे पर इसे लगाकर निकले 

2. गुलाब जल चेहरे की थकावट दूर करता है इसको आईस-ट्रे में जमाकर क्यूब्स बना ले इससे चेहरा और आँखे तरोताजा होती है और पिंपल्स की समस्या भी दूर होती है

3. चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए ऐसे फेस वाश से अच्छे से धो ले फिर थोड़ी सी चीनी और नमक को चेहरे पर लगा कर हल्के हाथो से रगड़ ले यह एक सनबर्न का काम करती है 

4. तैलीय त्वचा को ठीक करने के लिए मुल्तानी मिटी में गुलाब जल डालकर इसे चेहरे पर लगाए और कुछ देर बाद चेहरा धो ले इससे त्वचा के रोम छिद्र खुलेंगे और गंदगी बाहर निकलेगी 

5. अधिक देर के लिए धुप में घूमना है तो चेहरे पर अच्छी तरह संस्क्रीम लोशन लगाना चाहिए

6. रोजाना नहाने से पहले चेहरे पर नीम या गुलाब का फेस पैक लगाए और सूखने के बाद ताजे पानी से धोए इससे टैनिंग की समस्या दूर होगी और स्किन भी ग्लो करेगी          

Comments

Popular posts from this blog

Tips for weight loss during quarantine

how to fix back pain in 3 month

5 Tipes for a good healthy life .